
मुखमंडल सौम्य मां की
शीतलता की रुप महागौरी
वरदहस्त जगजननी
जिनसे प्रसन्न हुए भंडारी
वृषभ पर आरूढ़ माता
स्वेत वर्ण है शुभकारी
मनवांछित फल प्राप्ति हेतु
ध्यावें नित्य नर नारी
सुलभ है भक्ति मां की
पावनमय है मां की द्वारी
वत्सला की पुजन अर्चन
आनंदित करे मां का कीर्तन
गृह गृहस्थ जीवन में
मैया की छाया सदैव है अनुपम
देव मानुष से पुजित माता
बांटे समृद्धि दे पुत्र पौत्रादि
जय ब्रम्हांंड की वंदिता
नित्या सास्वत को नमन हमारी
जय जय माते सर्व मंगलकारी
नमो-नमो मां महागौरी
🌺🙏 अष्टम भाव की ममतामई मां महागौरी नमो नमः 🪔 जय माता दी 🌺 शुभ प्रभात 🌅 नागेश्वर
You must be logged in to post a comment.