
महीना: मार्च 2022


ये दुःख ये सुख ये कठिनाई बनाने वाले ने कैसा ये संसार बनाई 💞✍️ नागेश्वर,,

संरचना हमारी नही प्रकृति प्रदत्त है सखा बंधु मीत प्रेम सब में अभ्यस्त है 🌹🌅 शुभ प्रभात 🌅 नागेश्वर

संकट विपदा में हैं मन की पुकार श्री नारायण से है जग का उद्धार 🌅🌺हरिॐ विष्णुदेवाय नमः 🌺 नागेश्वर

जीवन श्रृंखला में भावनाएं श्रृंगार करे रमे रहे सदा तो समय बेड़ा पार करे ❤️✍️ शुभ रात्रि,,, नागेश्वर

जिंदगी भर जिसे लड़ना है उसका चुप रहना,, किसी तुफान के आने के पहले की खामोशी न हो 😀😀 नागेश्वर,,,

बलवान करे शक्ति प्रेम की दो से एक हो जाना एक को पीड़ा दूजा कराहे लाखों में एक अपने को जानना ❤️✍️ नागेश्वर

मंगल दरस तुम्हारी स्वामी रिद्धि सिद्धि देने वाले मंगलमुर्ती अंतर्यामी 🙏🌺जय श्री गणेश 🌅 शुभ प्रभात

You must be logged in to post a comment.